लोगों ने नहीं मानी सरकार की अपील, आतिशबाजी का दिख रहा असर
हवा की रफ्तार में कमी भी बनी प्रदूषण का कारण
Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी में हर साल की तरह इस बार भी सर्दियों की शुरुआत भीष्ण प्रदूषित वातावरण के साथ हो रही है। यहां पर वायू का गुणवत्ता सुचकांक हर रोज गिर रहा है। जिससे दिल्ली व एनसीआर वासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं। हर साल यही होता है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगती है फिर यह सिलसिला दिसंबर तक चलता है।
जिससे लोगों को फॉग की स्मॉग का ज्यादा सामना करना पड़ता है। दिल्ली एक बार फिर से गैस चैंबर में तबदील होती दिखाई दे रही है। जिसका असर बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ना लाजमी है। सोमवार को दिल्ली का आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र पाया गया जहां पर एक्यूआई 532 पर था। जबकि दिल्ली का औसत एक्यूआई 436 रहा।
बुधवार तक राहत के नही आसार
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दो दिन तक किसी तरह की राहत की संभावना नहीं है। इसलिए सांस रोगियों को घरों से कम से कम बाहर आना चाहिए। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। रविवार को हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। अगले दो-तीन दिन भी यही स्थिति बने रहने से हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम ही है। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है।
पड़ोसी राज्य जला रहे पराली, दिल्लीवासी पटाखे
राजधानी में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पड़ौसी राज्यों यूपी, हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा धान के अवशेष जलाना बताया जाता है। हर साल इन राज्यों में पराली जलाने के चलते उठता धुंआ दिल्ली पहुंचकर यहां की हवा की गुणवत्ता को खराब करता है लेकिन दिल्लीवासी भी इस प्रदूषण के लिए कम जिम्मेदार नहीं हैं। दिल्ली सरकार द्वारा कई गई सख्ती के बाद भी वे नियमों का पालन नहीं कर रहे। दीवाली और अन्य त्योहारों पर रोक के बावजूद दिल्लीवासियों ने खूब पटाखे फोड़े जिसके चलते पिछले तीन दिन से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन