आसमान में छाई स्मॉग की मोटी परत, बारिश दिला सकती है राहत

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : अक्टूबर से गैस चैंबर में तब्दील हुई देश की राजधानी की हवा की सेहत में सुधार होने का कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। दिल्ली सरकार की कोशिशों के बावजूद भी यहां का एक्यूआई बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है। आसमान में स्मॉग की चादर लिपटी है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कमी आई है। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर दर्ज की गई। ऐसे में एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 69 सूचकांक की कमी हुई है, जोकि बेहद खराब श्रेणी है।

आज बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच सकती है हवा

सीपीसीबी का पूवार्नुमान है कि रविवार हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। रात के समय स्मॉग छाया रहेगा। शनिवार को सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल चार किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण और संघन हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। रविवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, लगातार गिर रहा पारा

जैसे-जैसे दिसंबर बीत रहा है वैसे-वैसे ही सर्दी भी अपने चरम पर पहुंच रही है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है। यदि बारिश आती है तो दिल्ली निवासियों को प्रदूषण से भी कुछ राहत मिल सकती है। दिल्ली में लगातार पारा गिर रहा है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिस वजह से कड़ाके की ठंड के साथ-साथ आने वाले कुछ दिनों तक यहां घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 दिसंबर के बाद बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं रविवार को हल्की धुंध देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार