Delhi Pollution Update : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार बरकरार

0
250
Delhi Pollution Update : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार बरकरार
Delhi Pollution Update : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार बरकरार

नहीं सुधर रहा एक्यूआई, दमघोटू हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। पिछले एक माह से ज्यादा समय से राजधानी व इसके आसपास के एरिया का प्रदूषण से हाल बेहाल बना हुआ है। बारिश न होने के कारण यह कम होने का नाम नहीं ले रहा। जबकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी कोई संभावना बनती नजर नहीं आ रही जिससे प्रदूषण में कमी आ सके।

सोमवार सुबह सात बजे आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 303, द्वारका सेक्टर आठ में 305, जहांगीरपुरी में 312 दर्ज हुआ है। हालांकि, यह राहत मंगलवार तक ही रहने का अनुमान है। उसके बाद फिर हवाएं बेहद खराब हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 285 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसी के चलते बच्चों, बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ गर्भवती महिलाओं और सांस के मरीजों की हालत भी खराब है और अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली बस मार्शलों की बहाली को मंजूरी देने की मांग

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित 5 गिरफ्तार

अब वाहनों की भीड़ व कूड़ा बढ़ा रहे प्रदूषण

पहले जहां राजधानी में प्रदूषण को लेकर पड़ौसी राज्यों के किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था वहीं अब डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही। जबकि, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही। इसके अलावा, सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.59 रही।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का अमित शाह पर तंज

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप सरकार से तंग आ चुकी दिल्ली की जनता : यादव