Delhi Pollution Update : दिल्ली में प्रदूषण की मार बरकरार

0
1098
Delhi Pollution Update : दिल्ली में प्रदूषण की मार बरकरार
Delhi Pollution Update : दिल्ली में प्रदूषण की मार बरकरार

बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई हवा की गुणवत्ता, अब बारिश से प्रदूषण कम होने की उम्मीद

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार बरकरार है। इसी के चलते लोग अभी भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। चारों तरफ धुंध और स्मॉग की चादर छाई रहती है। जिसके चलते एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। बुधवार को भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 406 दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजधानी के करीब दो दर्जन क्षेत्र ऐसे रहे जहां इससे भी ज्यादा एक्यूआई था। इसी के चलते दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूरी है।

तीन माह से प्रदूषण की स्थिति ज्यों की त्यों

सिंतबर के अंतिम सप्ताह से ही राजधानी और इसके आसपास के एरिया में हवा की हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। अक्टूबर शुरू होते ही एक्यूआई लगातार खराब स्थिति में दर्ज किया जाता रहा। इसके बाद त्योहारी सीजन में यह अपने चरम पर पहुंच गया। राजधानी एक गैस चैंबर में तब्दील हो गई। जोकि वर्तमान तक ऐसी ही बनी हुई है।

पहले पराली का धुआं तो अब ये कारक बढ़ा रहे प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण के लिए जहां पहले पड़ौसी राज्यों द्वारा धान के अवशेषों को लगाई जा रही आग कारण बताई जा रही थी वहीं अब बाहर से कोई धुंआ दिल्ली नहीं आ रहा। अब यहां प्रदूषण के लिए यहां के कारक ही जिम्मेदार हैं। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम के तहत हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 14.964 फीसदी रही, जबकि निर्माण से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.165 और कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.435 फीसदी रही।

तेज बाारिश से धुल सकता है प्रदूषण

राजधानी में आज शाम से अगले तीन दिन बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है। हालांकि सोमवार व मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश हुई थी लेकिन वह काफी कम थी और उससे प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई। लेकिन अब आने वाले दिनों में यदि तेज बारिश होती है तो वातावरण में छाई प्रदूषण की परत धुल सकती है और लोगों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में आज शाम से शुरू हो सकती है बारिश