Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण

0
199
Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण
Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण

मंगलवार को एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया, सर्दी और प्रदूषण बढ़ा रहे लोगों की परेशानी

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की जनता ने कुछ दिन साफ व स्वच्छ हवा में सांस ली, लेकिन अब एक बार फिर से बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसका असर यह हो रहा है कि राजधानी में ग्रैप के नियम लागू होने शुरू हो गए है। जिस हिसाब से प्रदूषण में बढ़ौत्तरी हो रही है उससे यह लग रहा है कि जल्द ही ग्रैप चार के प्रतिबंधों के लिए दिल्लीवासियों को तैयार रहना होगा।

मंगलवार को इतना रहा एक्यूआई

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों में से 28 में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया, जबकि कुछ में एक्यूआई 450 को पार कर गया जो अति गंभीर श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हर घंटे आंकड़ा मुहैया कराने वाले समीर ऐप के अनुसार शेष सात केंद्रों ने वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की। चार सौ या उससे अधिक का एक्यूआई गंभीर माना जाता है और इसका स्वस्थ और बीमार लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

लागू हो सकता है ऑड-ईवन

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का लेवल से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सलाह पर अभी दिल्ली सरकार ऑड-ईवन नियम पर विचार कर रही है। वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सलाह पर दिल्ली सरकार अभी ऑड-ईवन लागू करने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी इसे लागू नहीं किया गया है। लेकिन जब भी इसे लागू किया जाएगा, लोगों के सामने दफ्तर जाने की एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप-3 और 4 लागू कर दिया है। इससे ग्रैप-3 और 4 की सभी पाबंदियां फिर लग गई हैं। अब ऐसे में कोई भी व्यक्ति नियम का उल्लंघन नहीं करेगा। अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश