इशिका ठाकुर,करनाल:
निसिंग खंड के गांव फतेहगढ़ में मतदान बदस्तूर जारी, महिला और पुरूषों की लंबी कतारें, शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा मतदान प्रक्रिया : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव।
एजेंटों में मामूली कहा-सुनी
निसिंग खंड के फतेहगढ़ गांव में शनिवार को मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और बदस्तूर जारी रही। मतदान ठीक प्रात: 7 बजे शुरू हो गया था, इसके बाद एजेंटों में मामूली कहा-सुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ, जिससे कुछ देर मतदान रूक गया। जैसे ही यह मामला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के संज्ञान में आया, दोनों आला अधिकारियों ने फतेहगढ़ गांव का दौरा किया और सूझबूझ के साथ मतदान प्रक्रिया को दोबारा चालू करवाया। गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बने मतदान केन्द्र में महिला एवं पुरूषों की लंबी कतारें लग गई थी और उनमें मौजूद मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने इस बात की भी पुष्टि की कि मतदान ठीक चल रहा है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। समाचार लिखे जाने तक पंच-सरपंच चुनाव के लिए करीब 110 वोट पोल हो चुके थे और इसके बाद मतदान प्रक्रिया बदस्तूर जारी रही।
महिला एवं पुरूषों की लंबी-लंबी कतारें
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारी और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट फतेहपुर गांव में पहुंच गए थे और मतदान ठीक 7 बजे शुरू हो गया था। मतदान केन्द्र में मौजूद एजेंटों में कुछ कहा-सुनी हो गई जिससे कुछ देर मतदान को रोकना पड़ा। दोनों पक्षों को समझाया गया और मतदान दोबारा शुरू हो गया, देखते ही देखते महिला एवं पुरूषों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। सभी बूथों पर मतदान सुचारू रूप से हो रहा है।
सामान्य पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि फतेहगढ़ गांव संवेदनशील गांवों की सूची में है। दो पक्षों में कहा-सुनी के बाद मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन दोनों पक्षों के परिजनों से बातचीत करने के बाद मामला शांत हो गया और मतदान बदस्तूर शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर पुलिस सबूतों के आधार पर कानूनी कार्यवाही करेगी और किसी भी व्यक्ति के प्रति ढील नहीं बरती जाएगी। चुनाव में पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी गांवों में शांति और सौहार्द्र से चुनाव सम्पन्न हो और आपसी भाईचारा भी बना रहे। उन्होंने बताया कि संवेदनशील गांव होने के नाते फतेहगढ़ में सामान्य पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए थे।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान