आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Rahul Gandhi Target BJP
Rahul Gandhi Target BJP कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बार वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार विराजमान है। उसके शासनकाल में पूरे देश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर जानलेवा हमले बढ़ें हैं। राहुल ने कहा कि पूरे देश को मालूम है दलितों और कमजोर लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका फायदा 10-15 लोगों को दिया जा रहा है।
Rahul Gandhi Target BJP दलितों और गरीबों को दबाया जा रहा
जबकि लाखों लोग जो दलित और गरीब हैं। उन्हें पीटा और मारा जा रहा है। दबाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज आपको यहां सिर्फ संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी। राहुल ने कहा कि जो रास्ता हमें वाल्मीकि जी जैसे महापुरुषों ने दिखाया है, हम उस रास्ते पर चलेंगे। ये जितना देश को तोड़ेंगे, उतना हम जोड़ेंगे। जितनी ये नफरत फैलाएंगे, उतना हम प्यार से बात करेंगे।
Also Read : Lakhimpur violence सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार को फटकार
Taliban And Indian Delegation रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिला तालिबानी प्रतिनिधिमंडल