Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ करार किया, हो रहे प्रदर्शन

0
1490
Sidhu Musewale's Murder is a 'Political Murder'
Sidhu Musewale's Murder is a 'Political Murder'

आज समाज डिजिटल, Punjab News: कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) को मानसा के जवाहरपुर गांव में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में सिद्धू मूसेवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गायक को मृत घोषित कर दिया। सिद्धू मूसेवाले की हत्या के एक दिन बाद सोमवार यानि आज दिल्ली और पंजाब में विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

‘राजनीतिक हत्या’ करार किया गया

Sidhu Musewale's Murder is a 'Political Murder'
Sidhu Musewale’s Murder is a ‘Political Murder’

पंजाब के मानसा जिले में कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को दिल्ली और पंजाब में विरोध प्रदर्शन हुए। कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। पार्टी ने सिद्धू मूसेवाले की हत्या को ‘राजनीतिक हत्या’ बताया है, जिसमें सवाल किया जा रहे है कि मूसे वाला की सुरक्षा क्यों कम कर दिया था।

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में आप कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जुट कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी जमा हुए।

ये भी पढ़ें : Musewala Murder Case परिवार ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट