Punjab Assembly Election 2022: जल्द करूंगा पार्टी की घोषणा : कैप्टन

0
531
Punjab Assembly Election 2022

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू को किया टारगेट
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Punjab Assembly Election 2022 में हैं लेकिन अब से ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। हर पार्टी अपने हिसाब से जोड़-तोड़ में लगी हुई है। इसी बीच सबकी नजर प्रदेश के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर टिकी हुई हैं। क्या उनके आगामी फैसले से प्रदेश की राजनीति में कोई अहम समीकरण बनेगा या फिर लोग कांग्रेस को ही वोट डालेंगे। अपने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन ने बताया कि वे जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंजूरी के लिए नाम भेज दिया गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी वे सभी के सामने पार्टी के नाम की एनाउंसमेंट करेंगे।

Punjab Assembly Election 2022 नई कांग्रेस सरकार मेरी सरकार के कार्य ही कर रही

इस दौरान संबोधित करते हए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि 2 माह में नई आई चन्नी सरकार कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि जो काम हमने पास किए थे चन्नी वही काम कर रहे हैं।

Punjab Assembly Election 2022प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

कैप्टन ने कहा कि वो सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और नवजोत सिद्धू का मजबूती के साथ मुकाबल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत सिद्धू के आने के बाद कांग्रेस की लोकप्रियता में गिरावट आई है।

Also Read :  सिद्धू के ट्वीट ने फिर बढ़ाई हलचल