Punjab Assembly Election 2022 : 2017 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस: हरीश चौधरी

0
837
Punjab Assembly Election 2022

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Punjab Assembly Election 2022 पंजाब कांग्रेस के नव-नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी ने दावा किया है कि पंजाब में पार्टी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है और 2022 के चुनाव में पार्टी एकजुट होकर पहले से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Punjab Assembly Election 2022 कैप्टन पर साधा निशाना

नई पार्टी बनाने तथा भाजपा के साथ गठबंधन की संभावनाओं से संबंधित पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऐलान के बारे में चौधरी ने कहा कि जिस बात को लेकर पंजाब कांग्रेस के विधायक कैप्टन पर ऐतराज जता रहे थे, वह इन घोषणाओं से सही साबित हो गए हैं। उन्होंने कि अगर कैप्टन ने पंजाबियत के मुताबिक थोड़ा सा भी काम कर लिया होता और सबको साथ लेकर चलते, तो पार्टी को उन्हें बदलने की जरूरत न पड़ती।

Punjab Assembly Election 2022 संगठन को मजबूत करेंगे

अपनी भविष्य के योजनाओं के बारे में हरीश चौधरी ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को पंजाब के हर नागरिक तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। वह सबको साथ लेकर चलेंगे और पार्टी नेताओं के बीच जो भी मतभेद होंगे, उनका हल निकालकर आगे बढ़ेंगे। चौधरी ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक पद और एक व्यक्ति के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं तथा जब भी उनकी मुलाकात आलाकमान से होगी, वह अपनी इस भावना से पार्टी नेताओं को अवगत करा देंगे। इसके बाद जो भी पार्टी का फैसला होगा, वह उसे स्वीकार करेंगे।

Also Read : Punjab assembly elections 2022 : सिद्धू के ट्वीट ने फिर बढ़ाई हलचल