Jharkhand Politics News, (आज समाज), रांची: झारखंड की राजनीति में जल्द बड़ा खेल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। राज्य के सियासी गलियारे से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक यहां बहुत जल्द कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कल तक जहां लोबिन हेम्ब्रम और चंपई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने की बात चल रही थी, वहीं अब इन दोनों के बीच अहम मुलाकात होने की सूचना है, जिससे कई सवाल
सवाल खड़े हो गए हैं।

जेएमएम ने लोबिन हेम्ब्रम दिखाया है बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में लोबिन हेम्ब्रम को बाहर कर दिया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि लोबिन ने बीजेपी में शामिल होने पर अब हामी भी भर दी है। दूसरी तरफ चंपई और लोबिन की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

देर रात रांची पहुंचे चंपई

लोबिन और चंपई अपने क्षेत्र से वापस राजधानी रांची पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन शुक्रवार देर रात रांची पहुंचे तो लोबिन शनिवार को अलसुबह राजधानी पहुंचे। सुबह तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि वह डॉक्टर को दिखाएंगे और किसी भी राजनीतिक हलचल पर बात नहीं करेंगे, पर शाम होते-होते उन्होंने चंपई सोरेन के साथ मुलाकात की, जिसके बाद झारखंड की राजनीति में हलचल बढ़ गई।

जानें मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने क्या कहा

चंपई सोरेन ने लोबिन के साथ मुलाकात के बाद कहा कि बीजेपी में जाने की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि यह औपचारिक मुलाकात थी। हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों को चंपई नकार भी नही रहे हैं। इधर मुलाकात के बाद लोबिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।