Politics of fear in Delhi, tomorrow Modi ji, Amit Shah will not come to save – Pravesh Verma: दिल्ली में हो रही डर की राजनीति, कल मोदी जी, अमित शाह बचाने नहीं आएंगे-प्रवेश वर्मा

0
369

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने है लेकिन दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन ने चुनावों में अहम स्थान ले लिया है। अब चुनावों के लिए शाहीनबाग बड़ा मुद्दा बन रहा है। भाजपा के नेता ने शाहीन बाग पर बड़ा बयान दिया। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आए तो एक घंटे में खाली करा लेंगे शाहीन बाग। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कौन लोग ये प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका मकसद सीएए को समझना नहीं है। उन्होंने इसके साथ ही यहां तक कहा कि कश्मीर की तरह दिल्ली के एक कोने में भी आग लगी है। ये लोग आपके घर में घुसकर मारेंगे। मोदी नहीं होंगे तो ये लोग आपको काट डालेंगे। इसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गद्दारों को गोली मारनी ही चाहिए वाले बयान का समर्थन किया और कहा कि मैं किसी नोटिस से नहीं डरता हूं। बता दें कि अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्होंने नोटिस भी भेजा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को सोचना कर निर्णय करना होगा। ‘शाहीनबाग में लाखों लोग जमा हैं। वे आपके घर में घुसेंगे। अपकी बहन-बेटियों का रेप करेंगे। उनकी हत्या कर देंगे। आज समय है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आएंगे। कल अगर कोई और प्रधानमंत्री बन गया तो देश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।’