कहा, देश को आजाद हुए दशक गुजर गए लेकिन मानसिक आजादी नहीं मिली

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिह मान ने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वे लोग राजनीति को बिजनस मानते हैं जबकि हम इसके उलट हैं। हमारे लिए राजनीति कोई व्यवसाय नहीं है। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं। मैंने लोगों की सेवा करने के लिए एक कॉमेडियन के रूप में अपना सफल करियर छोड़ दिया। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयकर आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ऐसा हाल बना दिया कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन हम अभी भी सीवरेज से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : कांग्रेस-भाजपा खेल रहे फ्रेंडली मैच : मान

ये लोग चाहते थे कि लोग नहीं पढ़े लिखे क्योंकि अगर पढ़ लिए तो सही-गलत का पता लग जाएगा, फिर सोच समझकर वोट डालेंगे। इसलिए हमें राजनीति में आना पड़ा। हम काम की राजनीति करती हैं। हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, व्यापार, मजदूरों और किसानों की बात करते हैं। हम जाति धर्म की राजनीति नहीं करते।

विपक्षी दल से बताएं खजाना खाली कैसे हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया, पांच साल तक उनके वित्त मंत्री खजाना खाली है बोलते रहें। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने न कोई सड़क बनाई, न कोई स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाएं, फिर खजाना कैसे खाली हुआ? दरअसल उनकी मंशा खाली थी। वे काम करना चाहते ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस- भाजपा की हालत ऐसी हो गई है कि वे गांवों में जाते ही नहीं है क्योंकि उनके पास बताने के लिए कोई काम ही नहीं है। इसलिए ऐसे बंदे को चुनें जो आपका काम करें।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर

आज लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोगों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता है क्योंकि सरकारी पर यकीन नहीं होता था। वहां न डाक्टर था और न जांच मशीनें थी। हमने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी। वहीं पढ़ाई के लिए लोगों को अपने बच्चे प्राइवेट स्कूलों में भेजने पड़ते थे क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठीक से होती थी और न ही वहां बेंच डेस्क और किताबें थी। हम अब उसे स्कूल आॅफ एमिनेंस में बदल रहे हैं और शिक्षकों को विदेश से ट्रेनिंग करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : गन्ना पेराई के लिए शुगर मिल तैयार : कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

अब हमारा ध्यान गांवों के विकास पर

आने वाले वर्षों में पंजाब के गांवों को चमका देंगे। गांवों को हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस करेंगे। वहीं सर्वसम्मिति से सरपंच चुनने वाले हर गांव को 5 लाख रुपए देंगे ताकि वहां के काम और तेजी से हो सके। आप उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल ने कहा कि पिछली सरकारें साढ़े चार साल कुछ नहीं करती थी, वोट लेने के लिए अंतिम के सिर्फ छह महीने में काम करती थी। आप सरकार ने आते ही काम शुरू किए और शुरुआती समय में ही अपने तमाम बड़े वादे पूरे किए।

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय