राजनीति जीवन का हिस्सा है, हर समाज को इसमें सक्रिय रहना चाहिए: विनोद शर्मा

0
374
Politics is a part of life, every society should be active in it
  • ब्राह्मण सभा के सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री
  • कहा- जो मददगार हो, उसके लिए फर्ज भी निभाएं

हिसार | Politics is a part of life : पूर्व केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति एवं समाजसेवी पंडित विनोद शर्मा ने कहा राजनीति बिना कुछ भी संभव नहीं है। आदिकाल से लेकर वर्तमान एवं भविष्य तक प्रोक्ष एवं अप्रोक्ष रूप से इससे कोई भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, पंजाबी तथा रोड़ आदि जातियों के लिए आरक्षण की उन्होंने जो आवाज उठाई, वह अकेले के दम पर नहीं बल्कि जनता और संगठन के दम पर हुंकार भरी थी। तभी कुछ सफल हो पाए थे, लेकिन लड़ाई अभी बाकी है। विनोद शर्मा रविवार को जिला ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।

मेरा हाथ पकड़ो, या फिर मेरा हाथ अपने हाथों में लो 

Politics is a part of life, every society should be active in it

मंच से संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि अपने हिस्से के लिए लड़ना होता है और लड़ने के लिए ताकत की जरूरत होती है तथा ताकत केवल और केवल संगठित होने से आती है। खचाखच भरे पंडाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि समाज संगठित होने लगा है। और अब पूरा विश्वास भी है कि राजनीति में भी उनका डंका बजेगा। वे किंग और किंगमेकर दोनों में किरदार निभाएंगे।

राजनीति हालातों पर विनोद शर्मा जी ने कहा कि

Politics is a part of life, every society should be active in it

ताजा राजनीति हालातों पर कहा कि कार्तिकेय शर्मा परिपक्व हो गया है। यदि कोई मददगार साबित होता है तो यह समाज का भी फर्ज बनता है कि परिणाम चाहे जो भी हों, वे उसका साथ दें। उनका इशारा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बड़े राजनीतिज्ञ कुलदीप बिश्नोई पर था। राज्यसभा में कार्तिक शर्मा को विजयी बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुलदीप बिश्नोई ने जो साथ दिया, उसका वे साथ कैसे छोड़ सकते हैं। शर्मा ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि या तो वे उनका हाथ पकड़ लें, या फिर उनका हाथ अपने हाथों में ले लें। मसलन संगठित होकर आगे बढ़ें तथा हुंकार भरते हुए विजयी घोष करें। इस बीच उन्होंने प्रेसवार्ता में भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

विभिन्न सभाओं को किया सम्मानित 

Politics is a part of life, every society should be active in it

इससे पूर्व जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र कौशिक बनभौरी ने की। प्रधान राजकुमार ने कहा कि पंडित विनोद ने आरक्षण की लड़ाई की जो पैरवी की है, वे समाज का प्रतिनिधित्व होने के नाते उनके साथ हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुरेंद्र कौशिक बनभौरी ने कहा कि भगवान परशुराम ने पंडित विनोद शर्मा जैसे शख्स को समाज के बीच इसलिए भेजा है ताकि मार्गदर्शन होता रहे। विजयी बनते रहें। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण सभाओं एवं संगठनों से प्रतिनिधित्व रहा।

Politics is a part of life, every society should be active in it

इनमें प्रमुख रूप से विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ, महामंत्री सुशील जोशी, विप्र हिसाराध्यक्ष रामफल शर्मा पाबड़ा वाले, सिरसा ब्राह्मण आर्मी प्रधान अर्जुन पंडित, हांसी से मुकेश, मास्टर महताब, नारनौंद से बिशन, समैण से हरिचंद, राजेश, आदमपुर से मांगेराम, बधावड़ से रविदत्त, गोरखपुर से राजेश प्रधान, जींद से सियाराम शास्त्री, कलिंगा से रत्न शास्त्री, उकलाना से डॉ. कृष्ण, उचाना से ऋषिराम, उमरा से धर्मपाल शर्मा, पटौदी से मनीराम, फतेहाबाद से सुशील, डॉ. सुनील शर्मा, मनोज सरपंच ढंढूर, एडवोकेट सत्यनारायण, राधेश्याम शर्मा, जितेद्र, विजेंद्र रिटायर्ड डीआरओ, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ सज्जन, पतराम आदि सभाओं को विनोद शर्मा ने सम्मानित किया।

Politics is a part of life, every society should be active in it

गायकार बाली शर्मा ने रागिनयों से समां बांधा। मंच संचालन उपप्रधान रामेहर फौजी ने किया। इस अवसर पर महासचिव राजेंद्र अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष छाजूराम, सहसचिव जगत शर्मा, पवन भारद्वाज, सुरेश पारीक, जगदीश शात्री, मास्टर कलीराम, डॉ. विकास, बृजलाल आदि के अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों से गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read More : जहार वीर गुग्गा जी की नौवीं पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने की भंडारे की सेवा

Also Read : पंजाब में कच्चे अध्यापकों के सभी आंदोलन समाप्त, ये हैं कारण

Also Read : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें