Delhi Political News : प्रदूषण पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने आप सरकार को दोषी ठहराया

0
108
Delhi Political News : प्रदूषण पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने आप सरकार को दोषी ठहराया
Delhi Political News : प्रदूषण पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने आप सरकार को दोषी ठहराया

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केवल खानापूर्ति कर रही दिल्ली सरकार : देवेंद्र यादव

कहा, केवल फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं मंत्री

Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। एक तरफ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने सभी को हाल बेहाल कर रखा है। हालात यह हैं कि पिछले दो सप्ताह से एक्यूआई लगातार 400 के आसपास बना हुआ था। पिछले कुछ दिन से यह 400 के पार दर्ज किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली के वातावरण में धूल और धुंए की एक मोटी परत बन गई है और पूरी दिल्ली एक तरह से गैस चैंबर में तब्दील हो गई है।

जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली की राजनीति पार्टियों ने इसके लिए आम आमदी पार्टी की दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 11 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदल गए परंतु दिल्ली की समस्याओं और गंभीर दमघोटू प्रदूषण पर नियंत्रण करने के मामले वर्ष दर वर्ष विफल रहे है।

इंडिया गेट का एक्यूआई 424, नरेला 449, बुराड़ी का 428 के साथ राजधानी में औसतन एक्यूआई 400 से उपर रहा। गैस चैंबर बनी राजधानी के नागरिक अपने को असहाय महसूस कर रहे है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार निक्कमी और नाकारा साबित हुई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : राजधानी में जल्द लागू हो सकते हैं ग्रेप-4 के नियम

केवल मूकदर्शक बनीं सीएम व कैबिनेट

देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में जहरीले, धुंध भरे मौसम में गंभीर प्रदूषण को नियंत्रित करने के असफल प्रयास से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व सीएम केजरीवाल के आश्वासन के बावजूद, दिल्ली की टूटी सड़कें, बदहाल पटरियां और गड्ढों की उड़ती धूल के कारण वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पैदा हुई है।

31 अक्टूबर की डेडलाइन के बावजूद दिल्ली की सड़कें जस की तस है। यादव ने कहा कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं को वास्तविकता में जमीन पर लागू ही नहीं किया जा रहा है। गोपाल राय फोटो खिंचवाते है, चले जाते है, प्रदूषण नियंत्रण योजना दस्तावेजों में सिमटकर आम आदमी पार्टी का इंवेंट बन कर रह जाती है।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : हम स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाए : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : बदतर हो रहे दिल्ली के हालात : देवेंद्र यादव