Haryana Assembly Election: कुमारी सैलजा पर गरमाई सियासत

0
160
कुमारी सैलजा पर गरमाई सियासत
Haryana Assembly Election: कुमारी सैलजा पर गरमाई सियासत

कांग्रेस मे कुमारी सैलजा के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा: कुलदीप बिश्नोई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को लेकर सियासत गरमा चुकी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा कुमारी सैलजा पर की गई टिप्पणी का असर अब देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले भी उकलाना में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक विशेष समाज के लोगों ने विरोध किया था। हालांकि भूपेंद्र हुड्डा खुद सार्वजनिक मंच पर आकर कुमारी सैलजा पर की टिप्पणी को लेकर सफाई दें चुके है। वह यह भी कह चुके है कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता है और उन पर टिप्पणी करने वालों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। बावजूद इसके फिर भी का सैलजा का अपमान कांग्रेस के लिए गले की फांस बन गया है। घोषणा पत्र जारी करने वाले दिन भी सैजला ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बाद भी सैलजा चुनाव प्रचार स भी दूरी बनाए हुए है। विपक्षी दलों के साथ-साथ अब खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सैलजा के समर्थन में उतर आए है।

हरियाणा में 17 रिजर्व सीटे हैं। इसके अलावा सिरसा और फतेहाबाद की विधानसभा सीटों पर भी सैलजा का प्रभाव है। ऐसे में करीब 21 विधानसभा सीटें हैं, जहां कुमारी सैलजा अच्छा होल्ड रखती हैं। हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की थी। तब से ही कुमारी सैलजा खामोश नजर आ रही हैं और तभी से उन्होंने चुनावी कैंपेन से पूरी तरह दूरी बना ली है।

सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता

सैलजा की इस नाराजगी पर पूर्व सीएम भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही। सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता है। कुमारी सैलजा के साथ किया गया व्यवहार असहनीय है। कांग्रेस को सार्वजनिक मंच से कुमारी सैलजा से माफी मांगनी चाहिए। वहीं वहीं भजनलाल के बड़े बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन सैलजा को मुख्यमंत्री का फेस बता चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए