आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला
प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल के वाहन से भाजपा कार्यकर्ताओं को रोंदने की कोशिश
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी रण अपने शिखर पर पहुंच रहा है। सभी पार्टियों के नेता जहां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं गत दिवस आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम के वाहन पर किए गए हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई बहस हर आम आदमी की जुबान पर है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इसे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा प्रायोजित हमला बता रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर उनके चालक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश की।
आप ने यह आरोप लगाए
आम आदमी पार्टी ने भ्एक वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया है। प्रवेश वर्मा केजरीवाल को घायल कर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। आप ने एक्स पर इसका वीडियो जारी कर लिखा, हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार न कर सकें।
भाजपा ने यह आरोप लगाया
इस पर प्रवेश वर्मा की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की कार ने मेरे कार्यकर्ताओं को रौंद दिया। इसमें एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई है। केजरीवाल हार देखकर लोगों की जान की कीमत भूल गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे और नारेबाजी कर रहे थे। किसी पर कोई हमला नहीं हुआ। केजरीवाल के कार्यक्रम में बीजेपी के लोग गए थे। वो सवाल पूछना चाह रहे थे। हालांकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल की गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखा रहे हैं, जिन्हें सुरक्षा अधिकारी सामने से हटाने के लिए धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में आप नाकाम : कांग्रेस
ये भी पढ़ें : Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी