Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया ,बिजली मंत्री ने छोड़ी पार्टी

0
169
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया ,बिजली मंत्री ने छोड़ी पार्टी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया ,बिजली मंत्री ने छोड़ी पार्टी

Haryana Vidhansabha Chunav, सिरसा : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्मा चुका है. कल देर शाम सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके बाद, पार्टी में बग़ावत और भगदड़ का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार में मंत्री रहे एक और नेता ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है.

बिजली मंत्री ने छोड़ी पार्टी

बता दें कि हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रहे रणजीत चौटाला ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. 2019 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी रानियां विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर रणजीत चौटाला तत्कालीन मनोहर लाल सरकार में बिजली मंत्री बने थे. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी और उसके बाद पार्टी ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकें.

रानियां विधानसभा सीट से रणजीत चौटाला बीजेपी की टिकट की पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें अनदेखा कर दिया. इसी नाराजगी के चलते चौटाला ने बीजेपी पार्टी छोड़ने के साथ- साथ मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनावी रण में ताल ठोकूंगा.

डबवाली का मिला था ऑफ़र

रणजीत सिंह चौटाला ने एक बात ये भी कही है कि भाजपा ने उन्हें डवबाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने आज सुबह टिकट कटने वाले नेताओं के साथ बैठक भी की थी. उन्होंने कहा कि वे भले ही किसी और पार्टी से चुनाव लड़ें या निर्दलीय लड़ें लेकिन लड़ेंगे केवल रानियां से ही.