पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होनी है वोटिंग
Punjab Assembly Bypoll Update (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दल भी चुनाव की घोषणा होने के बाद सक्रिय हो गए है। हर पार्अी इन सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में है। क्योंकि यह चारों सीटें सूबे के राजनैतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। इसी को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
इन चुनावों से सभी दलों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। कांग्रेस ने चुनावों को लेकर कल चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। वहीं भाजपा की ओर से चुनावों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी और सह प्रभारी भी सक्रिय हो गए हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का नेतृत्व भी चुनावों को लेकर सक्रिय है। प्रदेश की चारों सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस शुक्रवार को चंडीगढ़ में बैठक करेगी। इसमें चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी।
21 को हो जाएंगे नाम फाइनल
इस मीटिंग में यह तय किया जाएगा कि पार्टी की रणनीति क्या होगी और कौन से उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए। चारों सीटों पर जातीय समीकरण का भी आंकलन किया जाएगा और पिछले चुनाव नतीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा। ताकि पार्टी अपनी जीत को पक्का कर सकें। बैठक में कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान फीडबैक लिया जाएगा। इसके बाद बैठक में आए सुझावों के नाम कांग्रेस हाईकमान को भेजे जाएंगे। उम्मीद है कि 21 तारीख तक नाम फाइनल हो जाएंगे।
आप उम्मीदवारों के नामों पर कर रही सोच विचार
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इन सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। हालांकि, पंचायत चुनाव के कारण इसमें थोड़ी रुकावट आई है। वहीं, अकाली दल के नेता भी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय हैं। साथ ही पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर फीडबैक लिया है। सूबे में आप की सरकार है इस लिए आप इन चुनावों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। आप के नेता भी अपने उम्मीदवारों के नामों को तय करने के लिए मंथन कर रही है।
भाजपा भी है पूरी तरह से तैयार
भाजपा भी चुनाव को लेकर काफी गंभीर है। चारों सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं, अब प्रभारियों ने कार्यभार संभाल लिया है। अविनाश राय खन्ना ने गिद्दड़बाहा पहुंचकर बैठक की। उनके साथ वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह बादल भी मौजूद रहे। भाजपा के केवल ढिल्लों भी बरनाला में सक्रिय रहेंगे। इससे पहले चंडीगढ़ में चुनाव को लेकर बैठक हुई थी। इसमें सभी हलकों से फीडबैक लिया गया था। हालांकि, पार्टी प्रधान सुनीला जाखड़ ने भाजपा से दूरी बनाए रखी है।
यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम
यह भी पढ़ें : Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी