Rajasthan crisis -Political furore continues in Rajasthan, Congress doors open for everyone : राजस्थान संकट- राजस्थान में सियासी घमासान जारी, कांग्रेस के दरवाजे सबके लिए खुले

0
333

नई दिल्ली। राजस्थान मेंअशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है जिस पर अब खतरा मंडरा रहा है। गहलोत की सरकार महज 18 महीने पुरानी है लेकिन अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस केनेता सचिन पायलट के बगावती तेवर ने मुसीबत खड़ी कर दी है। भले ही अभी पायलट ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने कहा कि अब सचिन पायलट भाजपा में हैं। पार्टीकी बैठक शुरू हो गई और इस बैठक में नब्बे से अधिक विधायक पहुंच चुके हैं। सचिन पायलट पहले ही इसमें न शामिल होने की बात कह चुके हैं। दिल्ली से लेकर जयपुर तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य मेंसरकार को बचाने में लगे हुए हैं। र णदीप सुरजेवाल ने कहा कि बीते 48 घंटों में सचिन पायलट से कई बार बात हुई है।

-रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए। कांग्रेस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। हम मानते हैं कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन बातचीत की जा सकती है।
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने अपने उस बयान को पलट दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब सचिन पायलट भाजपा में है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, वीडियो में मुझसे सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब उन्हीं को लेकर था। गलती से मैंने सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया। गलती पर पछतावा है।
– राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत नेरविवार को बैठक की और दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार स्थिर है। सरकार पर कोई संकट नहीं है। एक विधायक ने तो यह दावा तक किया था कि भाजपा कांग्रेस के जितने विधायक ले जाएगी कांग्रेस उससे ज्यादा विधायक भाजपा से ले आएगी।