नई दिल्ली। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आज एक बयान में कहा कि नेता वह नहीं होता जो हिंसा का नेतृत्व करता है। उन्होंने यह वक्तव्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल होने पर कही। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में सरगर्मिया तेज हो गई। आर्मी चीफ को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने नसीहत दे डाली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- उनका बयान मोदी सरकार को कमतर करने वाला है। हमारे प्रधानमंत्री अपनी वेबसाइट पर लिखते हैं कि एक छात्र के तौर पर उन्होंने आपातकाल के दौरान प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। तब, आर्मी चीफ के मुताबिक वे गलत थे। ओवैसी ने ट्वीट किया कि अपने कार्यालय के प्रभावक्षेत्र को भी समझ लेना नेतृत्व है। यह नागरिक की सर्वोच्चता को समझने के बारे में और जिस संस्था के प्रमुख आप हैं उसकी गरिमा को ठीक तरह से जानना भी है। एजेंसी से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि सेना प्रमुख का बयान मोदी सरकार को निर्बल करता है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी आर्मी चीफ के इस बयान के बाद ट्वीट करते हुए कहा- ह्लजनरल साहब, मैं सहमत हूं लेकिन नेता वो भी नहीं हैं जो अपने समर्थकों को साम्प्रदायिक दंगा में संलिप्त रहने के लिए उकसाते हैं। क्या आप मुझसे सममत हैं जनरल साहब?