चंडीगढ़। बीजेपी ने तीन खिलाड़ियों को टिकट थी लेकिन पार्टी की उम्मीदों पर दो खरा नहीं उतर पाए। ये बताना अहम है कि तीनों ने ही इस चुनाव में अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था लेकिन एक को छोड़कर दो को हार का सामना करना पड़ा। रेसलर व दंगल फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली बबीता फौगाटा को पार्टी ने दादरी सीट से चुनावी रण में उतारा था लेकिन प्रदेश की राजनीति में लैंडिंग जीत से नहीं हो सकी। ऐसे में राजनीति में करियर पर शुरु होन से पहले ही ग्रहण लग गया। वो तीसरे स्थान पर रही तो एक और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के राजनैतिक करियर का आगाज उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा और उनको बरौदा सीट से हार का मुंह देखना पड़ा। जाटों के वर्चस्व वाली इस सीट पर बीजेपी को उम्मीद थी कि वो कुछ कमाल दिखा पाएंगे लेकिन ये हो न सका और उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिहोवा सीट से चुनाव में उतरे फ्लिकर संदीप सिंह पार्टी के उम्मीदों पर खऱे उतरे व पार्टी को जीत दिलाने में सफल रहे।