Polio Drops
आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
HEADLINES :
- जिला शहीद भगत सिंह नगर के सिविल सर्जन डा दविन्द्र ढांडा पल्स पोलियो मुहिम की शुरुआत करते हुए 1 बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स पिलाते हुए साथ में स्टाफ।
- नम्बर तो पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सोमवार को करते हुए डा दविन्द्र ढांडा उद्घाटन समय।
Polio Drops : राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम के तहत शहीद भगत सिंह नगर में शुरू हुई 3 दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। सिविल सर्जन डा दविन्द्र ढांडा ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर मुहिम की शुरुआत की इस मौके पर बच्चों को गुब्बारे दिये गये तथा गुब्बारे आसमान में भी छोड़े गए।
पोलियो मुक्त देश
जिला नवांशहर के बंगा, बलाचौर, नवांशहर के 616 बूथों पर दवा पिलाई गई जिसके तहत जिलेभर में 29476 बच्चों को पहले दिन दवा पिलाई गई इसके अलावा बुधवार तक इस अभियान को चलाया जाना है जिसके तहत जिले के 530344 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। डा दविन्द्र ढांडा सिविल सर्जन नवाशहर ने बताया कि बेशक भारत को 2014 में पोलियो मुक्त देश करार दिया गया है मगर पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान जो पड़ोसी देश हैं वहां पर पोलियो के वायरस है इसीलिए भारत एहतियात ताकत के रूप में पोलियो ड्राप पिलाने का कार्यक्रम जारी रख रहा है।
पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का कार्यक्रम
इस कार्यक्रम को चलाने के लिए बलविंदर कौर जिला टीकाकरण अफसर बलविंदर कुमार एसएमओ नवांशहर मनदीप कमल एसएमओ बंगा डा बलबीर एसएमओ बलाचौर डॉ पाठक के इलावा नोडल अधिकारी डा भूपिन्द्र सिंह डॉ गौरव डॉ वीरेंद्र पाल तथा सूचना अफसर तरसेम लाल सहयोग कर रहे। पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का कार्यक्रम बंगा सिटी, सुज्जो, बहराम, कटारिया, सूंड, बलाकीपुर, खटकड़कलां, मलपुर, मुजफ्फरपुर, नवांशहर सिटि, जिला अस्पताल, बलाचौर, पोजेवाल, रत्तेवाल, सहबा, सड़ोआ में चल रहा है।
Polio Drops