Sonipat News: सोनीपत में पुलिसवालों ने चुराई एएसआई की बाइक

0
181
सोनीपत में पुलिसवालों ने चुराई एएसआई की बाइक
सोनीपत में पुलिसवालों ने चुराई एएसआई की बाइक

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सिविल लाइन थाने में खड़ी दूसरी बाइकें। यहीं से आरोपी बाइक को उठा ले गए। हरियाणा के सोनीपत में पुलिसवाले ही बाइक चोर बन गए। उन्होंने सिविल लाइन थाने में खड़ी अरक की बाइक चोरी कर ली। बाइक चुराने वालों में ट्रैफिक राइडर पर तैनात 2 स्पेशल पुलिस अफसर हैं। ये दोनों सेना से रिटायर्ड हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि एसपीओ बाइक को खेत से आने-जाने के लिए इस्तेमाल करना चाहता था। इसलिए, उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह 18 जून को 4 दिन की छुट्टी पर गए थे। वह अपनी प्लेटिना बाइक को सिविल लाइन थाना परिसर में खड़ी कर चले गए। 24 जून को जब वह छुट्टी से लौटे तो बाइक गायब मिली। उन्होंने थाने में सहकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चला। अरक सुरेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि राइडर नंबर-13 पर तैनात एसपीओ गांव बिधल के मंजीत और गांव भैसवाल कलां के अनिल ने बाइक चोरी की है। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की करतूत कैद हो गई। दोनों ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने गए और वहां सरकारी बाइक खड़ी कर दी। यहां उन्हें प्लेटिना बाइक खड़ी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने बाइक का लॉक तोड़ा और अपने साथ ले गए। पुलिस ने पहले मंजीत को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर खेत के कोठरे से बाइक बरामद की गई। मंजीत ने बताया कि उसके साथ एसपीओ अनिल भी था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। थाना प्रभारी ने दोनों को नौकरी से हटा दिया है।