Policeman Set fire to House पुलिसकर्मी ने स्वयं के घर में ही लगाई आग

0
501
Policeman Set fire to House
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
Policeman Set fire to House: नशे में चूर एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की तथा स्वयं ही अपने घर को आग लगा दी। जिसके चलते घर का काफी सामान जल गया। सूचना पाकर पहुंची माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है।

पड़ोसी युवक ने आग के बीच से बाहर निकाला गैंस सिलेंडर Policeman Set fire to House

जानकारी के अनुसार सिपाही अमित रेवाड़ी की पुलिस लाइन में तैनात है तथा उसने ढालियावास गांव में मकान किराये पर लिया हुआ है। आरोप है कि बुधवार दोपहर वह नशे में धुत्त होकर घर पर पहुंचा। यहां उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी वहां से बचकर भाग खड़ी हुई। गुस्से में आए पुलिसकर्मी ने पीछे से अपने ही घर में आग लगा दी। कुछ ही समय में आग तेज होने लगी। घर से आग की लपटें उठते देख पड़ोसियों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी। इसी बीच एक युवक ने घर में घुसकर गैस के सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

मौके पर पहुंच अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया

मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग के चलते घर में रखी वाशिंग मशीन, कूलव व अन्य सामान जल गया। सूचना पाकर पहुंची माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है। पड़ोसियों के अनुसार वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। इस पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी पर आरोप लगाता नजर आ रहा है तथा उसने कबूल किया कि उसने ही घर में आग लगाई है।