आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Policeman Robbed The Bike Rider: एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेकर उसी के बैग से करीब 48 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। अब यह जांच का विषय है कि कथित पुलिसकर्मी असली है या नकली। जानकारी मुताबिक जीटी रोड स्थित गांव सिवाह अड्‌डे पर एक बाइक सवार बिजली निगम के निजी अकाउंटेंट से खाकी वर्दी पहने व्यक्ति ने लिफ्ट ली। अकाउंटेंट ने उसे पुलिसकर्मी समझकर लिफ्ट दे भी दी। लेकिन इस खाकी धारक ने अकाउंटेंट के बैग से 48 हजार की नकदी, मोबाइल फोन पावर बैंक और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए हैं। Policeman Robbed The Bike Rider

धारा 379 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू

आरोपी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले की शिकायत और फुटेज पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Policeman Robbed The Bike Rider सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल सिंह ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह बिजली निगम में ठेकेदार के पास बतौर अकाउंटेंट काम करता है। 8 अप्रैल की सुबह 8:20 बजे वह गांव सिवाह गांव के अड्डे पर था। उसे वहां पुलिस की वर्दी पहलने शख्स ने रुकने का इशारा किया। उसने भी पुलिसकर्मी समझ अपनी बाइक रोक ली और अनिल ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह उसे लेकर चौटाला रोड की ओर चल पड़ा। कुछ दूर जाने के बाद वर्दीधारक बाइक से नीचे उतर गया। Policeman Robbed The Bike Rider

फुटेज को अनिल ने बतौर सुबूत पुलिस को सौंप दिया है

अनिल अपने कार्यालय पहुंचा तो उसने देखा कि उसके बैग से 48300 की नकदी, मोबाइल पावर बैंक व कुछ जरूरी दस्तावेज गायब थे। इससे वह समझ गया कि यह चोरी उस कथित पुलिसकर्मी ने की है। वह तुरंत कार्यालय से बाहर आया और उसने रास्ते भर की सभी फैक्टरियों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। जिस दौरान वह आरोपी फुटेज में कैद मिला। इस फुटेज को अनिल ने बतौर सुबूत पुलिस को सौंप दिया है। Policeman Robbed The Bike Rider