PALWAL NEWS (BHAGAT SINGH ) :  पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पलवल पुलिस अपनी पूरी तैयारियों में जुट गया है। जिला पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जिले के सभी थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को दिया है। इसमें हिस्ट्री शीटरों के साथ साथ पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वाले भी पुलिस के रडार पर रखने के निर्देश शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पलवल पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। जिले के सभी थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को लंबित वारंट, के साथ-साथ आपराधिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस बार पूर्व के चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले भी पुलिस के राडार पर है।
चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किया जा रहा चिन्हित-
एसपी चन्द्र मोहन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। पलवल में कोई एंटी सोशल एलीमेंट्स चुनावों की आड़ में गड़बड़ी पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश ना कर पाए, इसलिए इस बार वैसे तत्व जो पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करते हुए चिन्हित हुए थे वे पुलिस के राडार पर रहेंगे। जिला पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वाले तत्वों को भी चिन्हित करें, उनमें से अगर कोई वारंटी है या फरार चल रहा तो उन पर कानूनी कारवाई करें। सभी थानों के द्वारा ऐसे तत्वो की सूची भी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनपर नजर रखी जा सके।  साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि हिस्ट्री शीटरों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।