Read More : Indira Gandhi University Topper: खातौली अहीर के अर्पण ने कालेज में किया टॉप
12 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी नियुक्त Police Will Empower 1200 Girls
इस कार्य के लिए 12 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं जो हर चयनित स्कूल में एक सप्ताह की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उक्त अभियान की शुरूआत सर्दियों में बंद होने वाले स्कूलों से की गई है। इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्राओं में आत्मविश्वास को ऐसी परिस्थितियों के लिए और सुदृढ़ करना है। इसके साथ ही उन्हें उनके अधिकारों एवं विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है।
Read Also : Scholarship For Disabled Students विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
अच्छा -बुरा स्पर्श के बारे में किया जागरूक Police Will Empower 1200 Girls
घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, अच्छा -बुरा स्पर्श आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान करीब 12000 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सिरमौर पुलिस आने वाले वर्ष में लगभग हर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की हर छात्रा तक पहुंचने की कोशिश करेगी और उन्हें अपने बचाव के तरीकों के साथ-साथ ऐसी शिक्षा देगी ताकि वह अपनी शिकायत के लिए बिना झिझक पुलिस से सीधे संपर्क साध सके।
Read Also : Daughter Burdened बेटी बोझ, ढाई माह की नवजात अस्पताल में छोड़ा
Also Read : All India Jat Heroes Memorial College में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ