आईयूसी में चल रही मशीनों की जांच करना था आरोपी का काम
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में बंगाल की एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में आज पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच कराएंगी। वहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एयर होस्टेस ने छेड़छाड़ के वक्त जिन 2 नर्सों के मौजूद होने की बात कही, उनसे पुलिस की पूछताछ हो चुकी है। उन नर्सों का कहना था कि दीपक बार-बार उन्हें कोई न कोई काम बता रहा था।
कभी उनकी फाइल मंगवाता तो कभी कुछ कागजात मंगवाता, इस वजह से दीपक चादर के भीतर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ कर रहा है, उन्हें पता नहीं चला। हालांकि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से खून निकला तो उन्हें लगा कि शायद पीरियड आए हों। आरोपी टेक्नीशियन ने 4 मिनट तक एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की थी। पुलिस के हाथ इससे जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज लगी है।
आरोपी ने 8 मिनट एयर होस्टेस के बैड के पास गुजारे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक का काम आईयूसी में चल रही मशीनों की जांच करना है। यह जांच रूटीन में होती है कि मशीन में कोई खराबी नहीं है। एक मशीन की जांच में 2 से 5 मिनट का टाइम लगता है। अगर मशीन ठीक हो तो इतनी देर में टेक्नीशियन बाहर आ जाता है। जिस दिन एयर होस्टेस का डिजिटल रेप हुआ, उस दिन भी मशीनें ठीक थीं। इसके बावजूद पहले से एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की मंशा लिए गया दीपक 16 मिनट तक वहां रहा। इसमें से 8 मिनट उसने एयर होस्टेस के बैड के पास गुजारे।
आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा- उसकी नीयत बिगड़ गई थी
बेटे की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता भी गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर बेटे ने गलती की है तो इसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए। वहीं आरोपी दीपक को शनिवार को जेल भेजने से पहले पुलिस मेदांता अस्पताल भी लेकर गई थी। वहां आरोपी ने अस्पताल स्टाफ से माफी मांगी। साथ ही उसने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसकी नीयत बिगड़ गई थी।
ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन