गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिरसा लाएगी पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

0
401
Police will bring gangster Lawrence Bishnoi to Sirsa

हाईकोर्ट के फैसले को गैंगस्टर ने दी थी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सिरसा पुलिस ने दाखिल किया जवाब
एससी ने सिरसा लाने पर लगा रखी है रोक, बहुचर्चित चौटाला डबल मर्डर मामले में 2 साल बाद भी लॉरेंस बिश्नोई को जांच में शामिल नहीं कर पाई पुलिस
हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी लॉरेंस की याचिका, 7 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
हितेश चतुर्वेदी

आज समाज डिजिटल,सिरसा:

बहुचर्चित चौटाला डबल मर्डर मामले में 2 साल बाद भी जिला पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा नहीं ला सकी है। एक ओर पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड सहित अन्य मामलों की जांच में शामिल कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सिरसा पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर 2020 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बिश्नोई की याचिका को खारिज कर डीजीपी व एडीजीपी कानून व्यवस्था हरियाणा को निर्देश जारी किए कि लॉरेंस बिश्नोई को सिरसा ले जाते समय उसकी हाई सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाए। राजस्थान के भरतपुर की सेंट्रल जेल में कैद लॉरेंस ने हाईकोर्ट में दर्ज अपनी याचिका में कहा था कि उसे हरियाणा पुलिस से जान का खतरा है। सिरसा पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ले जाना चाहती है। उसे भय है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिरसा लाने पर  स्टे लगा दिया।

पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हत्याकांड में लॉरेंस की अहम भूमिका

डीएसपी डबवाली कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।  सिरसा पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में बताया है कि चौटाला डबल मर्डर मामले में लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी बेहद जरूरी है। लॉरेंस का इस मर्डर में मुख्य भूमिका है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की हिरासत में है। अब उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट रोक को हटा लेगी। इस माह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। कोर्ट में 7 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी।

हत्याकांड से जुड़े 3 गैंगस्टर तिहाड़ जेल में

चौटाला डबल मर्डर मामले में पुलिस गैंगस्टर संपत नेहरा सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। केवल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी इस मामले में बाकी है। मामले में आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा व अंकित हरियाणवी तिहाड़ और गैंगस्टर काला जठेरी फरीदाबाद जेल में है।

लारेंस के 4 शूटरों ने थी शराब कारोबारियों की हत्या

बता दें कि अंकित व राहुल चौटाला निवासी शराब कारोबारी जय प्रकाश से बदला लेना चाहते थे। इसमें भरतपुर जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उनकी मदद की। लॉरेंस बिश्नोई ने दोनों को अपने शूटरों के नाम बताए। अंकित व राहुल ने लॉरेंस के शूटरों को जय प्रकाश की हत्या की सुपारी दी। इसके बाद अंकित व राहुल जय प्रकाश की रेकी करने में जुट गए। जय प्रकाश अपने ठेके पर कब आता है और कितनी देर तक बैठा रहता है। इसकी जानकारी शूटरों को दी गई। 20 जुलाई 2020 को जय प्रकाश अपने साथी पार्टनर मुकेश गोदारा के साथ ठेके पर पहुंचा। इसके बाद लॉरेंस के शूटर यहां पहुंचे और बीयर पीने लग गए।  रात साढ़े 10 बजे जय प्रकाश व मुकेश ठेके जाने लगे तो चारों शूटरों ने दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा लाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। पुलिस ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की हिरासत में है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट उसे प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा लाने को लेकर स्टे हटा लेगी।
कुलदीप बेनीवाल,उप पुलिस अधीक्षक।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन