शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस
(आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव जुआ गांव में रविवार देर शाम एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। तभी सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची उन्होंने लड़की मौत का कारण जाना तो ग्रामीणों ने बताया कि लड़की ने कुछ उल्टा सीधा खा लिया जिस कारण उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस को यह बात रास नहीं आई। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही।
तभी फायर बिग्रेड की गाड़ी को शमशान घाट में बुलाया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने चिता की आग बुझाई। पुलिस लड़की के शव को अधजली हालत में पल्ली में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गई। पुलिस लड़की साक्षी की मौत को लेकर उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी चिता व घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए हैं। लड़की की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही होगा।
किसी ने पुलिस को दी लड़की की हत्या की सूचना
लड़की को अस्पताल के लिए लेकर चले ही थे कि उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह रिश्तेदार भी आ गए थे, ग्रामीण भी एकत्रित थे तो साढ़े 7 बजे लड़की का अंतिम संस्कार करने चले गए। इस दौरानकिसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि लड़की की हत्या की गई है। पुलिस गांव जुआ में श्मशान घाट पर पहुंच गई। हमने पुलिस को घटना बताई। हमने कहा कि कोई शक है तो चिता से शव को निकाल लो। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला कर चिता की आग को बुझाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ