रोहतक पुलिस ने अवैध धंधा करने वालो पर की कार्यवाही,107 आरोपियो पर कसी नकेल

0
465
Police took action against those doing illegal business

7 अति वांछित, 13 उद्घोषित, 5 बेल जम्पर व 1 पैरलो जम्पर को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से करीब 308 किलोंग्राम नशीला पदार्थ, 646 बोतल शराब, 22 अवैध हथियार व 63140 रुपये बरामद

ट्रैफिक नियमों का उल्लंधन करने पर 4235 वाहन चालकों के काटे चालान

संजीव कौशिक, रोहतक:

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशों के तहत रोहतक पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए कारगर कदम उठाए गए है। रोहतक पुलिस ने मई माह मे नशीले पदार्थों की तस्करी के 11 आरोपियों व अवैध हथियारों रखने के मामलों में 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब की तस्करी के 49 आरोपी व सार्वजिनक स्थानो पर जुआ/सट्टा खाईवाली करते हुए 25 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया। अति वांछित/ईनामी 7 आरोपी, 13 उद्घोषित, एक पैरोल व 5 बेल जम्पर आरोपियो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

शस्त्र अधिनियमः

अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 18 मामलें दर्ज करते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 22 देशी पिस्तोल व 17 रौंद बरामद हुए है।

आबकारी अधिनियम

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 48 मामलें दर्ज किए गए है जिनमें 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कुल 486 बोतल शराब देशी, 53 बोतल शराब अंग्रेजी व 107 बोतल बीयर बरामद हुई है।

एनडीपीएस एक्टः

नशीले पदार्थों के खिलाफ रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मई माह में कार्यवाही करते हुए 11 मामलें दर्ज किए गए है जिनमें 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 304 किलोग्राम गांजा, 109 ग्राम हेरोईन, व 4 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है।

जुआ अधिनियम

रोहतक पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खाईवाली का अवैध धंधा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 19 मामलें दर्ज किए गए है जिसमें 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से जुआ मे दांव पर लगे 63140/- रुपये बरामद हुए है।

अति वांछित अपराधी/पीओ/बेल जम्पर/पैरोल जम्पर

रोहतक पुलिस द्वारा अति वांछित अपराधियो व पीओ/बेल जम्पर को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। रोहतक पुलिस द्वारा फरार चल रहे 07 अति वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। गांव रिटौली मे स्थित पट्रोल पंप पर हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात मे फरार चल रहे अति वांछित आरोपी अंकित उर्फ चुचु को दिनांक 12.05.2022 को गिरफ्तार किया गया। गांव कारौर के बाईपास के स्थित आशीर्वाद ढाबा पर हथियार के बल पर गाडी लूट व कृष्णा बर्फीवाला के पास पिस्तौल के बल पर गाडी छीनने की वारदात मे फरार चल रहे अति वांछित व पांच हजार रुपये ईनामी आरोपी जितेन्द्र उर्फ मोनू को दिनांक 22.05.2022 को गिरफ्तार किया गया। सोनू निवासी गांव कन्साला की हत्या की वारदात में फरार चल रहे दो अति वांछित व 5/5 हजार रुपये ईनामी आरोपी मनीष व सिवेन्द्र उर्फ छोटू को दिनांक 24.05.2022 को गिरफ्तार किया गया। धर्मबीर निवासी गांव भैसरु कला की परने से गला घोटकर हत्या की वारदात मे फरार चल रहे अति वांछित अपराधी व दस हजार रुपये ईनामी अपराधी प्रवीण उर्फ़ जेपीआर को दिनांक 28.05.2022 को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। चांद निवासी खिडवाली पर उसकी दुकान मे घुसकर फ़ॉयर करने की वारदात मे फरार चल रहे अति वांछित व दस हजार रुपये इनामी आरोपी रोहित उर्फ भांजा को दिनांक 30.05.2022 को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 13 उद्घोषित अपराधी, एक पैरोल व 05 बेल जम्पर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।

यातायात व्यवस्था

यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। सभी व्यस्त चौराहों व बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात नियमों के अवेहलना करने पर 4235 वाहन चालकों के चालान किए गए है। मई माह में जुर्माना के रूप में 32,21,000/- रुपये वसूल किए गए है।

अपील

रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से अपील की जाती है कि अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें। नशीले पदार्थों/नशीली दवाईयों, जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि या किसी अन्य अपराध से संबंधित कोई सूचना हो तो तुरंत अपने नजदीकी थाना/चौकी या डायल 112 या पुलिस कंट्रौल रूम रोहतक के फोन नम्बर 01262-228113 व मोबाईल नम्बर 9996464100 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। रोहतक को अपराध मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।

 

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook