सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन की मदद से की जा रही हुड़दंग करने वालों की पहचान
Sanjauli Mosque Case (आज समाज), शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में पिछले दिनों हुए कथित अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन और तोड़फोड़ केस में अब शिमला पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। हालांकि पहले पुलिस ने किसी भी टकराव को शांत करने के लिए धैर्य से कार्य किया।
हालांकि अभी भी मस्जिद के आसपास व मुख्य बाजार में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है लेकिन अब हालात शांत हैं। ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान कानून तोड़ने वालों की पचान करके उनपर केस दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। इसमें पुलिस धारा 163 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 185 लोगों की पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि करीब 60 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने प्रदर्शन के दिन पत्थरबाजी की थी।
सीसीटीवी बन रहे पुलिस के मददगार
जिला पुलिस मस्जिद व मुख्य बाजार की दुकानों के बाहर लगे व मुख्य बाजारों में प्रशासन द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के अहम मददगार बन रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए पुलिस ड्रोन और वीडियो की मदद ले रही है। प्रदर्शन में शामिल लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। प्रदर्शन में कई ऐसे लोग शामिल थे, जिनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
शनिवार को भी किया था हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन
प्रदेश में संजौली और मंडी में हुए मस्जिद निर्माण विवाद के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करते हुए उचित कार्रवाई की मांग सरकार और प्रशासन से की। ऐसा ही एक प्रदर्शन शिमला के सुन्नी में किया गया। लोगों ने बाजार में रोष रैली निकाल संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की वहीं, सुन्नी क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों के सत्यापन की मांग की। हिंदू संगठनों की मांग थी कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आकर लोग बस रहे हैं। जोकि आने वाले समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था व भाईचारे के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन बाहरी लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए व संदिग्धों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें : Himachal News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त