नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी

0
362
Police Teams Made Public Aware Of Drugs
Police Teams Made Public Aware Of Drugs

प्रवीण वालिया, Karnal News : गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 12 जून से 26 जून को आयोजित किए जाने वाले ‘विश्व ड्रग्स निरोधक दिवस’ तक आमजन को नशे के प्रति जागरूक व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में संभावित समस्याओं से बचने के लिए बरतें जरूरी एहतियात :- उपायुक्त अनीश यादव

पुलिस की टीमों ने आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

इस ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी, नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना, ड्रग्स के दुरुपयोग को खत्म करना है। विश्व नशा निरोधक दिवस हर साल 26 को मनाया जाता है। पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों और संगठन लोगों को नशीली दवाओं के प्रति क्षेत्रीय स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम चलाते हैं। इस दौरान उन्हें नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में बताया जाता है। ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत लोगों जागरूक करने के लिए करनाल पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला करनाल के विभिन्न एरिया व गांवों में जाकर सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को इकट्ठा करके नशा ना करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को इससे होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नशा छोडने के लिए प्रेरित किया गया।

नशे के प्रति जागरूकता अभियान

उप निरीक्षक सुभाष चंद एंटी नारकोटिक्स सैल करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा जिला करनाल के गांव काछवा, काछवा फार्म, डबरी व करनाल शहर के विभिन्न एरिया में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा भी पुलिस थानों की टीमों ने अपने अपने क्षेत्र में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि नशा एक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि ड्रग्स के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस का सहयोग करें।