Police Team Recovered 3 Thousand Intoxicating जेल के अंदर चैकिंग के दौरान 3000 नशीली गोलियां बरामद
आज समाज डिजिटल , लुधियाना
Police Team Recovered 3 Thousand Intoxicating : ताजपुर रोड़ स्थित केन्द्रीय जेल में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 3 हजार नशीली गोलियां बरादम की है। पुलिस ने इस संबंध में शुरूआती जांच शुरू करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है । थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक सुपरीटैंडेट केन्द्रीय जेल गगनदीप शर्मा के बयान पर कार्रवाई की है।
टीम को तीन पैकेट मिले
पुलिस को दिए बयान में शर्मा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ केन्द्रीय जेल में चैकिंग कर रहे थे तो जेल में स्थित अस्पताल के निकट बाहरी दीवार के पास टीम को तीन पैकेट मिले । (Police Team Recovered 3 Thousand Intoxicating) जांच करने के पैकेट खोले तो उसमें संतरी रंग की नशीली गोलियां मिली।
प्रत्येक पैकेट में 1 हजार गोली थी । जिसे लेकर कुछ जेल में बंद कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के (Police Team Recovered 3 Thousand Intoxicating) बाहर से किसी अपने साथी को पहुंचाने के लिए यह पैकेट फैंके थे । मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है ।
Police Team Recovered 3 Thousand Intoxicating
Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल