Karnal News: पुलिस टीम ने छापा मारकर 1410 लीटर लाहन व 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की

0
182
पुलिस टीम ने छापा मारकर 1410 लीटर लाहन व 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की
पुलिस टीम ने छापा मारकर 1410 लीटर लाहन व 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की

Illegal Lliquor, प्रवीण वालिया, करनाल: हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो करनाल के प्रबंधक अफसर ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के चीफ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरसिंन्द्र सिंह चावला के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो पंचकूला विजय सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी है।

इसी कड़ी में बुधवार को थाना हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो करनाल की टीम ने असंध खंड के गांव खिजराबाद के पास जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने बारे सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 1410 लीटर लाहन व 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके अतिरिक्त कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया तथा एक अभियुक्त गुरजीत उर्फ कच्छवा पुत्र कुलवंत वासी खीजराबाद जिला करनाल को मौका पर गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चार अन्य अभियुक्त जो मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश अनुसार बंद जुडिशल जिला कारागार करनाल करवाया गया तथा हरियाणा राज्य प्रवर्तन व्यूरो थाना करनाल की यह मुहिम अवैध शराब बारे आगे भी जारी रहेगी।