• पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया

Aaj Samaj (आज समाज), Satnali Police Station Team , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सतनाली क्षेत्र के गांव नावा से गोपालवास रोड़ पर सोमवार को कार सवार एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सतनाली थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान ढिल्लू उर्फ नरेंद्र वासी बारडा सतनाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कादमा निवासी चंद्र सिंह ने सतनाली थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि सोमवार शाम को वह और उसका छोटा बेटा बिजेंद्र अपनी कार में सवार होकर गांव ढिगरोता में अपनी बेटी के घर खाद के बैग देकर वहां से वापिस गांव कादमा के लिए आ रहे थे।

रास्ते में गांव नावां से गोपालवास की तरफ जाते समय गाड़ी रोककर वह गाड़ी से नीचे उतर गया। तभी वहां एक गाड़ी उनकी गाड़ी के पीछे आकर रूकी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने देखा कि उस गाड़ी में से युवक उतरे, जिनमें से एक युवक के हाथ में पिस्तौल थी। जिन्होंने गाड़ी में घुसकर उसके बेटे बिजेंद्र को पकड़ लिया और उसके बेटे पर दो गोलियां चला दी। जब उसने शोर मचाया और वह गाड़ी के समीप आया तो दूसरी गाड़ी में बैठे युवक ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी तरफ गाड़ी भगा दी। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

शिकायतकर्ता ने डायल 112 पर पुलिस को व स्वजन को घटना की जानकारी दी। उसके बेटे को उपचार के लिए दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, उपचार के दौरान उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन