नीरज कौशल, महेंद्रगढ़:
रास्ता रोककर अपहरण करने और मारपीट कर छीना झपटी के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपक उर्फ कोटी वासी खातोद के रूप में हुई है। पुलिस ने पता लगाया कि आपसी झगड़े को लेकर आरोपितों ने महेंद्रगढ़ के गांव खातोद क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट कर युवक का अपहरण करने और उसके साथ छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपित भजनलाल उर्फ भजना वासी खातोद को पहले गिरफ्तार किया था। जिससे पुलिस ने पूछताछ में एक रॉड बरामद की थी।

न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विरेंद्र वासी खायरा ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दी कि वह वासु के साथ बाइक पर सतनाली से आ रहा था, जब वह खातोद गांव मोड़ के पास सड़क पर पहुंचे तो दो गाड़ियों ने उनका रास्ता रोक लिया। गाड़ियों में बैठे युवकों ने उतरकर डंडों से मारपीट शुरू कर दी, शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसे पिस्टल के दम पर कैम्पर के अंदर बिठा लिया और गांव खातोद में एक मकान में अंदर ले गया, लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट कर सामान छीन लिया। शिकायतकर्ता ने नामजद आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter