Police Sub Division Navashahr : लूटपाट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

0
279
लूटपाट करने वाले आरोपीयो एक नाके पर गिरफ्तार
लूटपाट करने वाले आरोपीयो एक नाके पर गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Police Sub Division Navashahr , जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
पुलिस सब डिविजन नवाशहर के थाना ओड. के एसएचओ बक्शीश सिंह को तीन लूटपाट करने वाले आरोपीयो एक नाके पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है! एसपी मुकेश कुमार ने थाना ओड में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते बताया कि लूटपाट के आरो में पकड़े गए तीन आरोपी बलविंदर सतनाम तथा रंजीत के पास से पुलिस को एक डॉक्टर 12 मोबाइल तथा एक चांदी की चेन बरामद हुई है l

इसके अलावा आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है l जिसको उन्होंने लुधियाना से चुराया है पुलिस के मुताबिक आरोपी रणजीत सिंह का पहला मामला हैl जब के बलविंदर तथा सतनाम पर अन्य स्थानों पर लूटपाट करने के मामले दर्ज हैंl लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने गढ़शंकर, रोपड़ तथा दूसरे स्थानों पर लूटपाट करने के अपराध को स्वीकार किया हैl पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई बढ़ा दी है तथा रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगाl

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Legally News: पूर्व विधायक शोएब लोन को हाईकोर्ट से राहत, कथित पत्नी की शिकायत के आधार पर नहीं होगी जांच

Connect With Us: Twitter Facebook