Kaithal Police SP Upasana : वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वालो के विशेष अभियान चलाकर किए जाएंगे चालान : एसपी कैथल

0
152
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल एसपी उपासना।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल एसपी उपासना।

Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal Police SP Upasana,मनोज वर्मा,कैथल: वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती बरतने वाली है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार पुरे हरियाणा में इस प्रकार के वाहनो के खिलाफ पुलिस एक से सात अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाएगी। एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमते हैं।

गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी तथा नियमानुसार कार्रवाई के दौरान उनके चालान किए जाएगें। कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के शीशों में काली फिल्म नहीं लगा सकता। काला शीशा लगे वाहन के अंदर कौन है, अपराधी हैं या वीआईपी, इसका पता न तो पुलिस को चल पाता है न जनता को।

काला शीशा लगे वाहनों का उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों के लिए होता आया है। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से चालान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी नागरिक बुलेट पटाखा बजाते या गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त