प्रवीण  वालिया,  करनाल:
Police Strict to Prevent Incidents: आज कैथल रोड पर स्थित पुलिस लाइन करनाल के सभागार में पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया की अध्यक्षता में  पुलिस जिला करनाल के सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व पुलिस अधीक्षक करनाल के शाखा इंचार्जों के साथ अपराध समीक्षा व कानून एवं व्यवस्था के मध्यनजर एक मासिक मीटिंग आयोजित की गई।
इस दौरान सबसे पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला करनाल के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्या के बारे में जाना और इन समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान सभी पुलिस चौकी, पुलिस थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं की देखभाल व उचित रखरखाव रखने के लिए भी निर्देश दिए गए।

अपराध होने की स्थिति में जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्याय दिलाने दिए निर्देश Police Strict to Prevent Incidents

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध ना होने देने, अपराध होने की स्थिति में उसे जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्याय दिलाने और असल आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए गए।  इस अपराध समीक्षा मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला विरुद्ध अपराध, वाहन चोरी, स्नैचिंग, लूट डकैती व हत्या करने जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम करने हेतु थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को उचित व प्रभावी कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
इसके अलावा एनडीपीएस के तहत अपराध व अवैध नशे के कारोबार पर रोकथाम करने के लिए भी जोर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआईए वन, सीआईए टू व डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को ईमानदारी व मेहनत से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र व नगद इनाम देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा खत्री, एएसपी इंद्री श्रीमती हिमाद्री कौशिक, लोगेश कुमार आईपीएस (अंडर ट्रेनिंग), डीएसपी सिटी अभिलक्ष जोशी, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार डीएसपी करनाल वन विजय देशवाल व डीएसपी घरौंडा जय सिंह भी मौजूद रहे।