• कार्यकर्ताओं ने लगाया बंधक बनाने का आरोप
    इशिका ठाकुर, करनाल:
    करनाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रेल रोकने के लिए प्रदर्शन, मुख्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी की तुलना जमुरे के साथ करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 13 जनवरी को राहुल गांधी की तुलना जमुरे के साथ किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है, जिसके के चलते करनाल जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज 29 तारीख को रेल मार्ग रोकने का ऐलान किया था जिसके मद्देनजर करनाल के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता रणनीति के तहत दोपहर लगभग 12:30 बजे करनाल के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने सड़क मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन तक रेल मार्ग रोकने के लिए पहुंचना था जिसकी सूचना पाकर पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्ट हाउस के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जैसे ही रेलवे स्टेशन की ओर कूच करना शुरू किया तो उन्हें पुलिस ने रेस्ट हाउस के मुख्य द्वार पर ही रोक लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार रेस्ट हाउस के मुख्य द्वार से निकलने का प्रयास किया गया जिसके कारण पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई। पुलिस द्वारा रेल रोको प्रदर्शन के लिए रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता रेस्ट हाउस में ही बाद दोपहर 3:00 बजे तक रेस्ट हाउस में ही धरने पर बैठे गये।

Police stopped the Congress workers who came out to stop the train

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं सरदार त्रिलोचन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें रेस्ट हाउस में बंधक बनाया गया है जिसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल नहीं रोकी सड़क मार्ग पर नहीं गए तो ऐसे में पुलिस ने उन्हें क्यों रोका। सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि पुलिस द्वारा उन्हें रेस्ट हाउस में ही बंधक बनाया गया है और वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को ऐसे ही बंधक बनाया जाएगा।

मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोगिंद सिंह चौहान का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करने और धरना प्रदर्शन करने का उनका अधिकार है जो अधिकार उन्हें सविधान द्वारा दिया गया है जिसे पुलिस ने उनसे छीनने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की तरह नहीं बल्कि राजतंत्र की तरह काम कर रही है और इसे साफ पता चलता है कि यह सरकार अब बौखला गई है।

Police stopped the Congress workers who came out to stop the train

गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बाद दोपहर 3:00 बजे तक रेस्ट हाउस में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करते हैं।

ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook