Bathinda Crime News : पेट्रोल पंप कारिंदे से लूट का केस पुलिस ने सुलझाया

0
95
पेट्रोल पंप कारिंदे से लूट का केस पुलिस ने सुलझाया
पेट्रोल पंप कारिंदे से लूट का केस पुलिस ने सुलझाया

Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा में पेट्रोल पंप कारिंदे से हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। जिला पुलिस ने इस केस में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में प्रयोग किए गए वाहन और हथियार भी बरामद कर लिए हैं। ज्ञात रहे कि सोमवार को थाना सदर एरिया में गांव जस्सी बागवाली एवं जोधपुर रोमाना के रास्ते में पेट्रोल पंप कारिंदे से पांच लाख रुपए की लूट हुई थी। आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सा, अजैब सिंह उर्फ बिल्ला, अवतार सिंह उर्फ मोटा, सुखबीर सिंह उर्फ बंटी, जगजीत सिंह उर्फ जग्ग, बोबी सिंह और नगवीर सिंह के तौर पर हुई है।

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गांव जोधपुर रोमाना में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का एक कारिंदा जब पंप से पांच लाख रुपये की नगदी लेकर रवाना हुआ तो पंप पर मौजूद जसवीर सिंह जस्सा ने अपने साथियों को सूचना दी कि कारिंदा नगदी लेकर रवाना हो चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि जब पंप का कारिंदा गांव जस्सी पो वाली एवं जोधपुरा रोमाना के रास्ते बीच पहुंचा तो जसवीर के साथियों ने कारिंदे को घेर लिया और लोहे की रॉड से उसके मोटरसाईकिल पर वार कर उसे रोक लिया।

इसके बाद सभी आरोपी कारिंदे से पांच लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पंप के सीसीसटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच की तो उस समय पर पंप में मौजूद बाहरी लोगों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।