Punjab News : पुलिस ने सुलझाया मानसा ग्रेनेड अटैक केस

0
100
Punjab News : पुलिस ने सुलझाया मानसा ग्रेनेड अटैक केस
Punjab News : पुलिस ने सुलझाया मानसा ग्रेनेड अटैक केस

ग्रेनेड फैंकने का आरोपी चढ़ा हत्थे, विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला के कहने पर की थी वारदात

आज समाज, चंडीगढ़/मानसा : पंजाब में गैंगस्टर्स और अन्य खतरनाक अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा की टीम ने मानसा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मानसा ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में ही पकड़े गए आरोपी शिमला सिंह ने यह स्वीकार कर लिया है कि उसने इस वारदात को अंजाम विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला के कहने पर दिया था।

यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 26 और 27 अक्टूबर, 2024 की दरम्यानी रात को मानसा के सिरसा रोड स्थित जियो के पेट्रोल पंप स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया था। धमाके के बाद पेट्रोल पंप के मालिक को एक विदेशी मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल भी आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : तांत्रिक ने महिला को बेहोश करके किया रेप

अर्श डल्ला ने ही उपलब्ध करवाया था हैंड ग्रेनेड

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी शिमला सिंह ने मानसा ग्रेनेड हमले में अपनी भूमिका कबूलते हुए खुलासा किया कि उसने आतंकी अर्श डल्ला के निर्देश पर गढ़शंकर इलाके से यह ग्रेनेड प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शिमला सिंह ने गुरप्रीत सिंह हरी नौ हत्याकांड में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान की थी।

डीजीपी ने कहा कि आरोपी शिमला सिंह पहले भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और अप्रैल 2023 में सीआई बठिंडा ने शिमला सिंह को तीन पिस्तौलों समेत गिरफ्तार कर उत्तराखंड के एक व्यक्ति को निशाना बनाने की उसकी योजना को नाकाम कर दिया था। उन्होंने आगे कहा कि साजिश के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और पूछताछ जारी है तथा इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो युवक ने घर को लगाई आग, पुलिस पर पत्थर बरसाए