पुलिस ने सुलझाया दोहरा हत्याकांडः अंजाम देने वाले एनआरआई गिरफ्तार

0
359
Police solve double murderer

आज समाज डिजिटल,लुधियाना:

सराभा नगर में रिटायर्ड इंकम टैक्स अधिकारी सुखदेव सिंह व उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर का मर्डर करने के आरोप में थाना सराभा नगर की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात का शिकार हुए दंपत्ति का नजदीकी रिश्तेदार निकला। जिसकी पहचान पुलिस ने इंग्लैड के रहने वाले चरणजीत सिंह के रूप में की है। चरणजीत सिंह की बहन सनप्रीत की शादी मरने वाले सुखदेव सिंह के बेटे के साथ हुई थी । पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस कमिशनर डाक्टर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि आरोपी को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया और आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

रूपिंदर कौर के बयान पर किया था हत्या का मामल दर्ज

पुलिस ने दोनों की बेटी रूपिंदर कौर के बयान पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था । जांच के दौरान मौके से बरामद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला था कि उनकी हत्या उनके नजदीकी रिश्तेदार चरणजीत सिंह ने किया है। जिसे लेकर पुलिस ने 6 टीम गठित की थी और आरोपी को जसदेव नगर के निकट पैट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया गया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी चरणजीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन सनप्रीत कौर की शादी जगमोहन सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के साथ साल 2008 में हुई थी।

शादी के बाद सनप्रीत को अक्सर परेशान करता था परिवार

शादी के बाद सनप्रीत को परिवार उसे अक्सर परेशान करता था। चरणजीत सिंह को लगता था कि उसकी बहन के घर में क्लेश का कारण उसके सास ससुर है । जिस कारण वह जनवरी 2022 में इंग्लैड से भारत आया और अपने ससुराल में रह रहा था । इसी रजिंश के चलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी इग्लैंड का सिटीजन है और उसने गिल्डहाल लडंन यूनिर्वसिटी से बीएससी की डिग्री पास की है और शादी शुदा है । पुलिस मामले को लेकर अगली जांच कर रही है ।

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook