दिनकर गुप्ता ने प्रदेश में सद्भावना बनाए रखने के दिए निर्देश
दिनेश मौदगिल, जालंधर/ लुधियाना :
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को सभी सीपीज और एसएसपीज को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भावना को यकीनी बनाने के लिए रोकथाम, एहतियात और सुरक्षा के लिहाज से सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) कैंपस में राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि ज्यादातर पुलिस मुखियों द्वारा अपने संबंधित जिलों में बहुत बढ़िया कार्य किया जा रहा है, पर इंटेलीजेंट और स्मार्ट पुलिसिंग जिसमें टेक्नोलॉजी और ट्रेडक्राफ्ट का प्रयोग शामिल है, को जमीनी स्तर पर लागू करने की जरूरत है। यह मीटिंग हाल ही में राज्य में ग्रेनेड और आरडीएक्स के साथ लैस टिफिन बॉक्स मिलने के अलावा अन्य हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी, जिससे सरहदी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भावना को भंग करने के लिए देश विरोधी तत्वों द्वारा की जा रही बड़ी कोशिशों का संकेत मिलता है, के मध्य नजर की गई। मीटिंग में रेलवे के विशेष डीजीपी संजीव कालड़ा, एडीजीपी अंदरूनी सुरक्षा और आर एन ढोके और एडीजीपी इंटेलिजेंस वरिंदर कुमार और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हुए।
डीजीपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की आज्ञा न दी जाए और अगर कोई भी व्यक्ति हिंसक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए तुरंत फौजदारी केस दर्ज किए जाएं।आगामी त्योहारों के सीजन के मद्देनजर डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सीपीज और एसएसपीज को सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।