Amritsar News : वडोदरा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पुलिस ने भेजा नोटिस

0
105
वडोदरा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पुलिस ने भेजा नोटिस
वडोदरा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पुलिस ने भेजा नोटिस

Amritsar News (आज समाज) अमृतसर : अंतराष्टÑीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (श्री हरिमंदिर साहिब) में गुजरात के वडोदरा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना द्वारा योग करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां इस मामले में पहले एसजीपीसी कड़ा ऐतराज जता चुकी है। वहीं अब मकवाना को अमृतसर पुलिस ने नोटिस भेजा है। इसमें अमृतसर पुलिस ने उन्हें जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं। ज्ञात रहे कि अर्चना मकवाना के खिलाफ एसजीपीसी की तरफ से भेजी गई शिकायत को आधार बनाते हुए अमृतसर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है। हालांकि अर्चना मकवाना अपनी गलती स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर एसजीपीसी से माफी मांग चुकी है लेकिन अब जबकि उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है तो उकसी मुश्किलें बढ़नी लाजमी हैं।

यह है मामला

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोल्डन टेंपल (श्री हरिमंदिर साहिब) में परिक्रमा में गुजरात के वडोदरा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने योग किया था। उन्होंने इस दौरान योग करते हुए अपने वीडियो बनवाए और बाद में उन्हें अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसजीपीसी ने इसे न स्वीकार करने योग्य हरकत बताया और इसे सिख मर्यादा का उल्लंघन करार दिया। अमृतसर की एडीसीपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने कहा कि नियमों के अनुसार अर्चना मकवाना के खिलाफ आई शिकायत पर दर्ज हुए मामले में पहले पूरी जांच की जाएगी। इस मामले में अर्चना से पहले बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर अर्चना को पुलिस की ओर से अपने बयान देने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। अर्चना को कहा गया है कि वह सूचित करे कि कब वह पुलिस के पास आकर अपने बयान दर्ज करवाएगी। वहीं इससे पहले एसजीपीसी प्रधान धामी ने कहा था कि इस लड़की ने दरबार साहिब परिक्रमा में मात्र 40 सेकंड में योग करके सिख धर्म की मयादार्ओं का उल्लंघन किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से अर्चना मकवाना को गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सजा देने की मांग की है।