लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली 3.5 किलो हेरोइन

Today Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेश अनुसार और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार प्रदेश पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस को बड़े स्तर पर कामयाबी मिल रही है। पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं।

ऐसी ही कामयाबी अमृतसर देहात पुलिस ने हासिल करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त की है। जब्त की गई हेरोइन का वजन 3 किलो 500 ग्राम है और हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को यह हेरोइन लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिी। ये खेप जंडियाला गुरु रोड से बरामद की गई है। थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस तलाशने में जुटी है कि नशे की इस खेप को किन तस्करों ने उठाने पहुंचना था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला

आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

हेरोइन बरामदगी मामले में जिला पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है ताकि पता किया जा सके कि हेरोइन की खेप को वहां तक कौन पहुंचा कर गया और उसने हेरोइन को वहां क्यों छोड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कोई नशा तस्कर हेरोइन की खेप के साथ वहां पर मौजूद था जोकि पुलिस को आता देखकर हेरोइन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज इस मामले में अहम साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब