आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है पुलिस : पुलिस महानिरीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता

0
322
Police Satendra Kumar Gupta
Police Satendra Kumar Gupta
  • लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास सुरक्षा व चौकसी के लिए चलाया पैदल गश्त डोमिनेशन
    प्रवीण वालिया, करनाल, 29 मार्च :
    पुलिस द्वारा आमजन के मध्य सुरक्षा की भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए समय समय पर अलग अलग अभियान चलाए जाते हैं। जिस कड़ी में करनाल रेंज में शामिल जिला पानीपत करनाल कैथल पुलिस द्वारा पुलिस महानिरिक्षक करनाल रेंज करनाल के मार्गदर्शन में एक स्पेशल पैदल गस्त अभियान के तहत पैदल गश्त की गई।

जिला पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध पर कारगर अंकुश लगाने हेतु आमजन से मधुर संवाद करते हुए समन्व्य स्थापित किया गया। तीनों जिलों से सभी थाना-चौकियों व विशेष यूनिटों के इंचार्जी से पुलिस द्वारा सड़को पर पैदल गश्त की गई। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कस्बों व गांव में पैदल गश्त के दौरान पुलिस मौजूदगी दिखाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस आप्रेशन दौरान तीनो जिलों के सभी डीएसपी द्वारा पैदल गश्त करके ड्यूटिया चैक करते हुए कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए।

Police Satendra Kumar Gupta
Police Satendra Kumar Gupta

इसके साथ साथ पुलिस द्वारा आमजन को ट्रैफिक रुल्स का पालन करने बारे जागरुक किया गया। इस दौरान चालकों को बताया गया कि उनकी जिंदगी अनमोल है इसलिए किसी भी अनचाह हादसे से बचने के लिए यातायात के नियमों की पालना कर पुलिस महानिरीक्षक करनाल, रेज करनाल सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने संदेश देते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करती है, पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराध रोकने में कारगर साबित होते है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध हो रहे । आमजन की जान-माल की सुरक्षा के लिए आगे भी पुलिस द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है।

यह भी पढ़ें : वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त

यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook