Ludhiana Crime News : पुलिस का खुलासा, आतंकियों के निशाने पर था शिवसेना का यह नेता

0
247
पुलिस का खुलासा, आतंकियों के निशाने पर था शिवसेना का यह नेता
पुलिस का खुलासा, आतंकियों के निशाने पर था शिवसेना का यह नेता

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : प्रदेश में पिछले काफी समय से टारगेट कीलिंग की वारदात हो रहीं हैं। पंजाब पुलिस जहां इन मामलों की जांच में जुटी है वहीं वह पड़ौसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इनका नेटवर्क तोड़ने की भी कोशिश कर रही है। जिसमें काफी अहम जानकारी मिल रही है। ऐसी ही अहम जानकारी साझा करते हुए सूरत पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकियों का अगला निशाना लुधियाना के शिवसेना नेता अमित अरोड़ा थे।

कट्टरपंथियों और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ बयानबाजी करने वाले अमित अरोड़ा की बाकायदा रेकी भी हो चुकी थी। सूरत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी ने कबड्डी खिलाड़ी बनकर अमित अरोड़ा की रेकी की थी। वह अरोड़ा के बारे में काफी जानकारी जुटा भी चुका था।

हथियारों सहित बब्बर खालसा का आंतकी गिरफ्तार

प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के तहत प्रदेश पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतसर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह आरोपी यूएस में बैठे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और इटली में बैठे आतंकी रेशम सिंह से कनेक्शन में था।

पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। एक खाली बुलेट शेल भी बरामद की गई है। पुलिस की टीम अब पूछताछ के जरिये आतंकी के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि यह किन-किन गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त था और भविष्य में इसका क्या प्लान था।